शहडोल : थाने के सामने बस मालिक ने पुलिसकर्मी को धक्का दिया, वीडियो वायरल

शहडोल : शहडोल जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र में पुलिस की मौजूदगी के बावजूद दबंगई का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। थाने के ठीक सामने एक बस मालिक ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी को धक्का-मुक्की की और बदसलूकी की। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिससे पुलिस की साख पर सवाल उठने लगे हैं।
मामला स्टेट हाईवे पर परमिट को लेकर दो बस संचालकों के बीच विवाद से जुड़ा है। सूचना पर प्रधान आरक्षक सुखेंद्र त्रिपाठी और आरक्षक सूर्य मणि त्रिपाठी मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया। इसी दौरान दादू एंड संस कंपनी की बस क्रमांक एमपी 19 पी 0698 बीच सड़क पर खड़ी कर सवारियां उतारी जा रही थी जिससे यातायात प्रभावित हो रहा था।
पुलिसकर्मियों ने बस को सड़क से हटाने के लिए कहा लेकिन बस मालिक मृगेंद्र मिश्रा उर्फ दीपू मौके पर पहुंच गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उसने पुलिसकर्मियों से ऊंची आवाज में बहस की, गाली-गलौज की और ड्यूटी पर तैनात जवान को धक्का देकर डराने की कोशिश की। यह पूरी घटना थाना परिसर के सामने हुई।
गौरतलब है कि इससे पहले भी शहडोल बस स्टैंड पर इसी कंपनी की बस द्वारा ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी महेश पाठक को कुचलने की घटना सामने आ चुकी है। बार-बार ऐसी घटनाएं कंपनी प्रबंधन के रवैये और प्रशासनिक सख्ती की कमी की ओर इशारा कर रही हैं।
पुलिस अधीक्षक रामजी श्रीवास्तव ने कहा है कि यदि पुलिसकर्मी के साथ अभद्रता की घटना हुई और शिकायत प्राप्त होती है तो दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।



