कोरबा मेडिकल कॉलेज में मरीज के भोजन में बाल और लकड़ी का तिनका मिलने से हड़कंप, जांच शुरू

कोरबा। जिले के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं। अस्पताल में भर्ती एक मरीज को दिए गए भोजन में बाल और लकड़ी का तिनका मिलने का गंभीर मामला सामने आया है। खाना खाते समय लकड़ी का टुकड़ा मरीज के गले में फंस गया, जिसे परिजनों ने काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। मामले की गंभीरता को देखते हुए संयुक्त संचालक ने जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार यह घटना बालको परसाभांठा निवासी 42 वर्षीय राम प्रसाद धीवर के साथ हुई। वे पिछले तीन वर्षों से टीबी से पीड़ित हैं और जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उपचाररत हैं। तीन महीने पहले हालत बिगड़ने पर उन्हें टीबी वार्ड में भर्ती किया गया था।
राम प्रसाद की पत्नी ने बताया कि शनिवार दोपहर अस्पताल कर्मी द्वारा दिया गया भोजन खाते समय अचानक उनके पति का गला अटक गया और सांस लेने में परेशानी होने लगी। जब उन्होंने तुरंत खाना बाहर निकाला तो उसमें लंबे बाल और लकड़ी का तिनका मिला।
परिजनों ने तत्काल ड्यूटी पर मौजूद नर्स और अस्पताल स्टाफ को इसकी जानकारी दी और लापरवाही पर नाराजगी जताई। उनका कहना है कि यदि समय रहते बाल और तिनका नहीं निकाला जाता तो मरीज की जान को खतरा हो सकता था।



