वाराणसी और पटना के लिए बिलासपुर से उड़ान का प्रस्ताव, लेकिन अलायंस एयर के पास बेस स्टेशन न होने से नहीं हो पाएगा शुरू

बिलासपुर। वाराणसी और पटना के लिए नई उड़ानें शुरू करने का प्रस्ताव सरकार ने अलायंस एयर को दिया है, लेकिन कंपनी के पास इन दोनों शहरों में बेस स्टेशन न होने के कारण उड़ानें शुरू नहीं की जा सकती हैं।
हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने इस मुद्दे पर अधिकारियों से चर्चा की। समिति के सदस्यों ने बताया कि अलायंस एयर दिल्ली और हैदराबाद के लिए नई उड़ानें शुरू करने को तैयार है, लेकिन वाराणसी और पटना के लिए बेस स्टेशन की कमी मुख्य बाधा है।
अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि कोई भी एयरलाइन कंपनी बिना बेस स्टेशन के एकल उड़ान नहीं चलाती। जहां बेस स्टेशन होता है, वहां एक से अधिक उड़ानें संचालित की जा सकती हैं और कर्मचारियों का पूरा सहयोग मिलता है। दिल्ली और हैदराबाद के लिए उड़ान शुरू करने हेतु एमओयू में संशोधन की आवश्यकता है।
चर्चा में अनिल गुलहरे, शिरीष कश्यप, राघवेंद्र सिंह ठाकुर, ऋषि राज गौतम, साबर अली, संतोष पीपलवा, मोहन जायसवाल, संदीप बाजपेई, आशुतोष शर्मा, शिवा मुदलियार, राम बघेल, मजहर खान, फिरोज खान, राकेश केसरी, मोहसिन अली, अकील अली और सुदीप श्रीवास्तव शामिल रहे। समिति ने बिलासपुर हवाई अड्डे से अधिक उड़ानों के विस्तार की मांग जारी रखी है।



