जिला न्यायालय में वकील और महिला मुवक्किल के बीच तीखी बहस, धमकी देने पर महिला के खिलाफ एफआईआर

जिला न्यायालय में वकील और महिला मुवक्किल के बीच तीखी बहस, धमकी देने पर महिला के खिलाफ एफआईआर
बैतूल। जिला न्यायालय में सीनियर अधिवक्ता अंशुल गर्ग और महिला मुवक्किल रिया तिवारी के बीच तीखी बहस हुई। विवाद आरोप-प्रत्यारोप से धमकी तक पहुंच गया। महिला ने जज के सामने ही वकील को कोर्ट के बाहर देख लेने की धमकी दी, जिससे मामला गरमा गया।
इसके बाद वकील अंशुल गर्ग और बार काउंसिल सदस्य कोतवाली थाने पहुंचे। एफआईआर लिखी जा रही थी, तभी महिला भी थाने पहुंच गई और दोनों पक्षों के बीच फिर बहस हुई। पुलिस को दोनों पक्षों के बीच सुलह करवाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।
मामला इस प्रकार है कि रिया तिवारी के पति पर उसके द्वारा प्रताड़ना और धोखे से शादी का आरोप था। इस संबंध में पति पर आपराधिक मामला दर्ज हुआ और वह बैतूल जेल में बंद था। रिया के वकील अंशुल गर्ग ने केस बीच में छोड़ दिया और पति की तरफ से केस लड़ना शुरू कर दिया। इसी बात से रिया नाराज हुई और कोर्ट में धमकी दे दी।
रिया तिवारी के अनुसार अधिवक्ता ने उन्हें धोखा दिया, ज्यादा पैसे लेकर पक्ष बदल लिया और तलाक का केस छोड़कर पति को जमानत दिलाने लगा, जो गलत है।
अधिवक्ता अंशुल गर्ग का कहना है कि वे किसका केस लड़ेंगे, यह उनका अधिकार है और इसके लिए उन्हें डराया-धमकाया नहीं जा सकता।
कोतवाली थाना पुलिस ने रिया तिवारी के खिलाफ धमकी देने और सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने के अपराध में मामला दर्ज कर लिया है। जांच जारी है।



