गरियाबंद : नहरगांव पुल से कूदकर युवती ने की आत्महत्या की कोशिश, प्रेम प्रसंग से जुड़ा मामला

गरियाबंद : छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में नहरगांव पुल से एक युवती ने कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की। मौके पर मौजूद लोगों ने उसे तुरंत बचाया और गंभीर हालत में जिला अस्पताल पहुंचाया। वहां उसका उपचार जारी है।
प्राथमिक जानकारी के अनुसार यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है। युवती बारूका की रहने वाली है जबकि युवक तँवरबहरा गांव का निवासी बताया जा रहा है। अस्पताल में दिए बयान में युवती ने कहा कि उसने युवक से शादी की है लेकिन अब युवक इस रिश्ते से इनकार कर रहा है। इसी वजह से मानसिक रूप से परेशान होकर उसने यह कदम उठाया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया है। युवती के बयान के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने बताया कि युवती के स्वस्थ होने के बाद पूरे मामले की विस्तृत जांच की जाएगी। फिलहाल जिला अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है तथा डॉक्टर उसकी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं।



