नहर पुल की लोहे की रेलिंग चोरी मामले में 5 आरोपी गिरफ्तार, 5 टन लोहा बरामद
कोरबा। जिले में रशियन हॉस्टल के पास स्थित नहर पुल की लोहे की रेलिंग काटकर चोरी करने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लगभग 5 टन कटी हुई लोहे की रेलिंग, एक टाटा एस (छोटा हाथी) वाहन, एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल, गैस कटर मशीन, ऑक्सीजन सिलेंडर, एलपीजी सिलेंडर, मोबाइल फोन और 6,000 रुपये नगद बरामद किए हैं।
घटना 17 जनवरी 2026 की दरमियानी रात की है। शिकायतकर्ता ने चौकी सीएसईबी, थाना सिविल लाइन रामपुर में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी कि अज्ञात चोरों ने गैस कटर से पुल की रेलिंग काटकर चोरी कर ली। शिकायत के आधार पर अपराध क्रमांक 53/2026 धारा 303(2), 112(2), 317(2)(4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले और नगर पुलिस अधीक्षक प्रतीक चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में विशेष टीम गठित की गई। टीम में साइबर सेल कोरबा और चौकी सीएसईबी पुलिस शामिल थे।
तकनीकी साक्ष्यों, मुखबिर सूचना और लगातार की गई छानबीन के आधार पर कुल 15 आरोपियों की पहचान हुई। इनमें से 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने गैस कटर से रेलिंग काटकर चोरी करने की बात स्वीकार की।
गिरफ्तार आरोपी हैं: लोचन केवट (20 वर्ष), जयसिंह राजपूत (23 वर्ष), मोती प्रजापति (27 वर्ष), सुमित साहू (19 वर्ष) और केशवपुरी गोस्वामी उर्फ पिच्चर (22 वर्ष)। सभी आरोपी कोरबा जिले के विभिन्न क्षेत्रों के निवासी हैं।
पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि अन्य आरोपी अभी फरार हैं। उनकी तलाश जारी है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाएगी।



