Crime
नारायणपुर में सनसनीखेज वारदात, युवक ने पत्नी की हत्या कर की आत्महत्या की कोशिश

नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। नारायणपुर से सटे गढ़ बेंगाल गांव में एक युवक ने धारदार हथियार से अपनी पत्नी का गला काटकर हत्या कर दी। इसके बाद उसने खुद फांसी लगाकर आत्महत्या की कोशिश की।
घटना में महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि युवक को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया। इलाज के बाद उसकी हालत में सुधार हुआ और उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।



