Chhattisgarh
रायगढ़ में जिला अस्पताल के पास डॉक्टर क्वार्टर में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू

रायगढ़। जिला अस्पताल के समीप स्थित एक इमारत में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। आग डॉक्टर क्वार्टर की दूसरी मंजिल पर लगी, जिससे आसपास के क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति बन गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और तत्काल आग बुझाने का कार्य शुरू किया। फायर ब्रिगेड की त्वरित कार्रवाई से कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया गया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आग लगने के कारणों का अभी तक स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। प्रशासन और संबंधित विभाग द्वारा मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और क्षेत्र में सामान्य हालात बने हुए हैं।



