कवर्धा : भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाने ने किसानों से गन्ना आपूर्ति बढ़ाने की अपील की

कवर्धा : भोरमदेव सहकारी शक्कर उत्पादक कारखाना मर्यादित, कवर्धा ने सहकारिता को मजबूत करने और किसानों के हितों की रक्षा के लिए सदस्य गन्ना किसानों से अपील की है। कारखाना प्रबंधन ने स्पष्ट किया है कि यह कोई चेतावनी नहीं है बल्कि कारखाने और किसानों के साझा अस्तित्व को बचाने का अवसर है।
प्रबंधन द्वारा जारी आधिकारिक पत्र में कहा गया है कि पिछले तीन पेराई सत्रों 2023-24, 2024-25 और वर्तमान 2025-26 में सर्वे अनुमान के मुकाबले कारखाने को पर्याप्त गन्ना नहीं मिल पाया है। गन्ने की कम आपूर्ति के कारण कारखाने की पेराई क्षमता का पूरा उपयोग नहीं हो पा रहा है जिससे उत्पादन और आर्थिक स्थिति पर बुरा असर पड़ रहा है।
सहकारी उपविधियों का हवाला देते हुए प्रबंधन ने बताया कि उपविधि धारा 07(02)(घ) के तहत सदस्य किसानों के लिए अपने गन्ने की आपूर्ति कारखाने में करना अनिवार्य है। धारा 09(क)(05) के अनुसार यदि कोई किसान सर्वे के अनुरूप लगातार गन्ना आपूर्ति नहीं करता तो उसकी सदस्यता समाप्त करने का प्रावधान है। प्रबंधन ने जोर दिया कि इन नियमों का उद्देश्य किसी किसान को दंडित करना नहीं है बल्कि संस्था की निरंतरता और किसानों के दीर्घकालिक हितों की सुरक्षा करना है।
प्रबंधन ने बताया कि यदि किसान सर्वे के अनुसार गन्ना आपूर्ति करते हैं तो कारखाना सुचारू रूप से चलेगा और इसका लाभ सीधे किसानों को मिलेगा। पेराई अवधि बढ़ने से उत्पादन में वृद्धि होगी तथा भुगतान की प्रक्रिया तेज और सुरक्षित होगी। किसानों को रियायती शक्कर, प्रेस मड, उन्नत बीज और आधुनिक खेती का प्रशिक्षण निरंतर मिलता रहेगा। कारखाने के मजबूत संचालन से स्थानीय ग्रामीण रोजगार और क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था को भी बल मिलेगा।
अंत में प्रबंधन ने सभी सदस्य किसानों से आग्रह किया है कि वे इस साझा जिम्मेदारी को समझें। सर्वे के अनुरूप गन्ना आपूर्ति कर भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाने को किसानों की उन्नति का मजबूत आधार बनाए रखने में सहयोग करें।



