गणतंत्र दिवस से पहले दिल्ली में अशांति की साजिश का आरोप, खालिस्तानी नेता पन्नू पर केस दर्ज

नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस से पहले दिल्ली में अशांति फैलाने की कथित साजिश के आरोप में सिख फॉर जस्टिस के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत यह कार्रवाई की है।
पुलिस के अनुसार, पन्नू द्वारा सोशल मीडिया पर जारी एक वीडियो के बाद मामला दर्ज किया गया। वीडियो में पन्नू ने दावा किया था कि उसके स्लीपर सेल के जरिए दिल्ली के रोहिणी और डाबरी इलाकों में खालिस्तान समर्थक पोस्टर लगाए गए हैं।
स्पेशल सेल ने पन्नू के खिलाफ बीएनएस की धारा 196, 197, 152 और 61 के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस ने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोहों से पहले किसी भी तरह की शांति व्यवस्था भंग होने से रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है।
दिल्ली पुलिस की प्रारंभिक जांच में रोहिणी और डाबरी क्षेत्रों में खालिस्तान समर्थक पोस्टर या देश विरोधी नारे नहीं मिले हैं। अधिकारियों का कहना है कि पन्नू के दावों की सत्यता की जांच की जा रही है और उसके नेटवर्क व गतिविधियों का पता लगाया जा रहा है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा एजेंसियां गणतंत्र दिवस को लेकर पहले से सतर्क हैं। इस तरह की धमकियों को गंभीरता से लेते हुए हर स्तर पर जांच की जा रही है, ताकि किसी भी संभावित खतरे को समय रहते रोका जा सके।



