बैंकों में पांच दिवसीय कार्य सप्ताह की मांग, 27 जनवरी को अखिल भारतीय हड़ताल

रायपुर। बैंकिंग क्षेत्र में सप्ताह में पांच कार्य दिवस लागू करने की लंबित मांग को लेकर यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) ने 27 जनवरी को देशव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है। इस हड़ताल में बैंक कर्मचारियों और अधिकारियों की नौ यूनियनों के करीब आठ लाख सदस्य शामिल होंगे।
अखिल भारतीय बैंक अधिकारी महासंघ के सचिव वाई गोपालकृष्णा और छत्तीसगढ़ बैंक एम्प्लॉयीज एसोसिएशन के महासचिव शिरीष नलगुंडवार ने गुरुवार को यहां प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 2015 में हुए दसवें द्विपक्षीय समझौते में इंडियन बैंक एसोसिएशन (आईबीए) और सरकार ने प्रत्येक माह के दूसरे तथा चौथे शनिवार को अवकाश देने पर सहमति जताई थी। उस समय शेष शनिवारों को भी अवकाश देने की मांग पर भविष्य में विचार करने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन यह मुद्दा अब तक अनसुलझा है।
यूनियनों का कहना है कि भारतीय रिजर्व बैंक, एलआईसी, जीआईसी और अन्य सरकारी कार्यालयों में पहले से ही पांच दिवसीय कार्य सप्ताह लागू है। बैंक कर्मचारियों पर लगातार बढ़ते कार्यभार और दबाव को देखते हुए यह मांग की जा रही है।
27 जनवरी को हड़ताल के कारण बैंकिंग सेवाएं प्रभावित रहेंगी। चूंकि 24 जनवरी को चौथा शनिवार अवकाश, 25 जनवरी रविवार और 26 जनवरी गणतंत्र दिवस है, इसलिए बैंक चार दिन लगातार बंद रह सकते हैं।
यूएफबीयू ने ग्राहकों से अपील की है कि वे अपने आवश्यक लेन-देन पहले ही पूरा कर लें। साथ ही हड़ताल के दौरान भी विभागीय सेवाएं सुचारु रूप से चलती रहें, इसके लिए यूनियनों ने साप्ताहिक कार्य दिवसों में अतिरिक्त समय काम करने का प्रस्ताव रखा है।



