मौदहापारा में आपसी विवाद के बाद मारपीट, चार युवक घायल

रायपुर। राजधानी रायपुर के मौदहापारा थाना क्षेत्र में बीती रात दो पक्षों के बीच आपसी विवाद के बाद झड़प और मारपीट की घटना सामने आई है। विवाद के दौरान धारदार हथियार से हमला किए जाने से चार युवक घायल हो गए।
मौदहापारा थाना प्रभारी मुकेश शर्मा ने बताया कि दो पक्षों के बीच कहासुनी के बाद मामला बढ़ गया। इसी दौरान दो युवकों पर धारदार हथियार से वार किया गया। इस घटना में पीड़ित पक्ष के अफताब उर्फ आवेश, वसीम, सोहेल उर्फ समर और आयान घायल हुए हैं।
घटना के बाद देर रात मौदहापारा थाने में दोनों पक्षों के बीच काफी देर तक बहस और तनाव की स्थिति बनी रही। पुलिस ने एक पक्ष की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। वहीं, सभी घायल युवकों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज जारी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।



