शहडोल पुलिस लाइन में तैनात आरक्षक ने सर्विस रायफल से खुद को मारी गोली, जांच शुरू

शहडोल। पुलिस लाइन से एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। नाइट ड्यूटी पर तैनात एक पुलिस आरक्षक ने अपनी सर्विस रायफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।
जानकारी के अनुसार, पुलिस लाइन के रक्षित केंद्र में पदस्थ आरक्षक शिशिर सिंह राजपूत ड्यूटी के दौरान कुर्सी पर बैठे हुए थे। इसी दौरान उन्होंने 7.62 एमएम सर्विस रायफल से अपने सिर में गोली मार ली। गोली सिर के आर-पार हो गई, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। जांच के दौरान मौके से आरक्षक का टूटा हुआ मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है। प्रारंभिक तौर पर आशंका जताई जा रही है कि आत्मघाती कदम उठाने से पहले आरक्षक किसी से मोबाइल पर बातचीत कर रहे थे और किसी बात को लेकर वे अत्यधिक आवेश में आ गए। इसी दौरान उन्होंने मोबाइल तोड़ दिया और फिर खुद को गोली मार ली।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आत्महत्या के कारणों का पता लगाने के लिए मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है। साथ ही विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है। मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।
इस घटना ने पुलिस महकमे में ड्यूटी के दौरान मानसिक दबाव और तनाव को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। एसपी रामजी श्रीवास्तव ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट होगी।



