प्रयागराज में बसंत पंचमी पर चौथा स्नान पर्व: संगम में एक करोड़ श्रद्धालुओं के स्नान की उम्मीद

प्रयागराज। माघ मेले के चौथे पवित्र स्नान पर्व बसंत पंचमी के अवसर पर आज संगम तट पर जारी है। सुबह से ही संगम के सभी घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी हुई है। देश-विदेश से पहुंचे श्रद्धालु लगातार आ रहे हैं। मेला प्रशासन ने वसंत पंचमी को लेकर व्यापक व्यवस्था की है। मेला क्षेत्र में साढ़े तीन किलोमीटर लंबे स्नान घाट तैयार किए गए हैं। आज एक करोड़ श्रद्धालु संगम में पवित्र स्नान कर सकते हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बसंत पंचमी के पावन अवसर पर शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि नवप्रभात, नवसृजन और नवचेतना के उत्सव बसंत पंचमी की प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई। वाणी, विद्या और विवेक की अधिष्ठात्री मां शारदा से प्रार्थना है कि सभी के जीवन में प्रकाश, प्रज्ञा और पवित्र प्रेरणा का संचार हो। संगम में स्नान कर पुण्य अर्जित करने वाले सभी श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं।
माघ मेला की शुरुआत 3 जनवरी को पौष पूर्णिमा स्नान के साथ हुई थी। कल्पवास के दौरान श्रद्धालु संगम में डुबकी लगाकर मेले में हिस्सा ले रहे हैं। बच्चे, बुजुर्ग, महिलाएं और युवा तड़के से ही आस्था की डुबकी लगा रहे हैं।
त्रिवेणी संगम आरती सेवा समिति के अध्यक्ष ने बताया कि पांच लाख से अधिक कल्पवासी माघ मेले में कल्पवास कर रहे हैं। कल्पवास के नियमों के अनुसार वे दिन में दो बार गंगा में स्नान करते हैं, एक समय भोजन ग्रहण करते हैं और बाकी समय आराध्य देवता की पूजा, ध्यान और भजन में व्यतीत करते हैं।



