हरिओम इंगोट्स एंड पावर लिमिटेड में जीएसटी की जांच जारी, रिकॉर्ड में अनियमितता के संकेत

भिलाई। हरिओम इंगोट्स एंड पावर लिमिटेड, भिलाई में जीएसटी विभाग की कार्रवाई चौथे दिन भी जारी है। जीएसटी की टीम ने सोमवार 19 जनवरी को कंपनी परिसर में दबिश दी थी, जो 22 जनवरी तक चल रही है। जानकारी के अनुसार विभाग की दो टीमें अलग-अलग वाहनों से कंपनी कार्यालय पहुंचीं और दस्तावेजों की जांच शुरू की।
जांच के दौरान अधिकारियों ने टैक्स भुगतान, इनपुट टैक्स क्रेडिट और स्टॉक से जुड़े रिकॉर्ड खंगाले। प्रारंभिक जांच में गंभीर अनियमितताओं के संकेत मिले हैं। अधिकारियों को कंपनी में स्टॉक का कोई स्पष्ट रिकॉर्ड नहीं मिला और बताया जा रहा है कि स्टॉक संधारण की समुचित व्यवस्था नहीं पाई गई।
पूछताछ से बनाए रखी दूरी
सूत्रों के अनुसार कंपनी के डायरेक्टर संदीप अग्रवाल, भगवान दास अग्रवाल और संतोष अग्रवाल हैं। जांच के दौरान जब जीएसटी अधिकारियों ने डायरेक्टरों को पूछताछ के लिए बुलाया, तो उन्होंने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए उपस्थित होने में असमर्थता जताई।
प्रोडक्शन फिलहाल बंद
बताया जा रहा है कि जीएसटी की कार्रवाई के बीच कंपनी प्रबंधन ने उत्पादन कार्य बंद कर दिया है। फिलहाल केवल मेंटेनेंस से जुड़ा काम किया जा रहा है। वहीं यह भी चर्चा है कि प्रोडक्शन बंद होने को लेकर जांच टीम पर दबाव बनाने की कोशिश की जा रही है।
जीएसटी विभाग की जांच अभी जारी है और जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।



