बलौदाबाजार के स्पंज आयरन प्लांट में धमाका, छह की मौत, पांच मजदूर गंभीर रूप से घायल

बलौदाबाजार। जिले के बकुलाही क्षेत्र में स्थित एक स्पंज आयरन प्लांट में बुधवार सुबह जोरदार धमाका हो गया। हादसे में अब तक छह लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि पांच मजदूर गंभीर रूप से घायल हैं। मलबे में कुछ और लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। विस्फोट के चलते प्लांट की एक यूनिट को भारी नुकसान पहुंचा है और घटनास्थल पर मलबे का ढेर लग गया है। सूचना मिलते ही पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। मृतकों की पहचान की प्रक्रिया जारी है।
घायलों की पहचान मोताज अंसारी (26), सराफत अंसारी (32), साबिर अंसारी (37), कल्पू भुइया (51) और रामू भुइया (34) के रूप में हुई है। सभी घायलों का इलाज जारी है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि धमाका तकनीकी खराबी या अधिक दबाव के कारण हुआ हो सकता है। फिलहाल प्रशासनिक और तकनीकी टीमें पूरे मामले की जांच में जुटी हैं।
छत्तीसगढ़ सरकार ने घटना का संज्ञान लेते हुए मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को राहत और बचाव कार्य तेज करने के साथ ही हादसे की विस्तृत जांच के निर्देश दिए हैं। उल्लेखनीय है कि स्पंज आयरन प्लांट में लौह अयस्क से डायरेक्ट रिडक्शन प्रक्रिया के जरिए स्पंज आयरन तैयार किया जाता है, जिसे आगे स्टील निर्माण के लिए कच्चे माल के रूप में उपयोग किया जाता है।



