रायपुर: भारत-न्यूजीलैंड टी-20 सीरीज का दूसरा मैच 23 जनवरी को शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में

रायपुर। भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज का दूसरा मुकाबला 23 जनवरी को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच शाम 7 बजे से शुरू होगा।
क्रिकेट प्रेमियों में इस मैच को लेकर जबरदस्त उत्साह है। जानकारी के अनुसार, दोनों टीमें आज दोपहर 2 बजे रायपुर पहुंचेंगी। एयरपोर्ट से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच दोनों टीमें लग्जरी बसों से सीधे अपने-अपने होटलों के लिए रवाना होंगी। न्यूजीलैंड टीम होटल हयात में ठहरेगी, जबकि भारतीय टीम छेरीखेड़ी स्थित होटल कोर्टयार्ड में रुकेगी।
आज शाम 5 बजे से दोनों टीमों के खिलाड़ी स्टेडियम में अभ्यास सत्र में हिस्सा लेंगे। कप्तान सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली भारतीय टीम घरेलू मैदान पर जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी। वहीं न्यूजीलैंड टीम भी कड़ी चुनौती पेश करने के लिए पूरी तरह तैयार है।



