Crime
तंजानिया की गोल्ड माइंस में निवेश का झांसा देकर सराफा कारोबारी से दो करोड़ की ठगी

रायपुर। राजधानी रायपुर के एक सराफा कारोबारी से दो करोड़ रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। तंजानिया में गोल्ड माइंस में निवेश कर कई गुना मुनाफा दिलाने का झांसा देकर आरोपी ने कारोबारी से यह रकम वसूल ली।
पीड़ित कारोबारी को निवेश के नाम पर तंजानिया बुलाया गया, जहां उसे एमकेएम नामक गोल्ड माइंस के फर्जी दस्तावेज दिखाए गए। भरोसा दिलाने के लिए माइंस का दौरा भी कराया गया, जिससे कारोबारी को निवेश वास्तविक लगने लगा।
बाद में धोखाधड़ी का पता चलने पर कारोबारी ने यश शाह नाम के युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी की भूमिका तथा ठगी की पूरी रकम के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है।



