स्पा सेंटर संचालक से अवैध वसूली का मामला, पूर्व एडिशनल एसपी राजेंद्र जायसवाल निलंबित

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में स्पा सेंटर संचालक से कथित अवैध वसूली के मामले में पूर्व एडिशनल एसपी राजेंद्र जायसवाल को निलंबित कर दिया गया है।
गृह मंत्री विजय शर्मा ने आज सुबह मीडिया से चर्चा के दौरान ऐसे अधिकारियों के खिलाफ तत्काल निलंबन एवं जांच की कार्रवाई करने की बात कही थी। इसके बाद विभाग ने राजेंद्र जायसवाल के विरुद्ध निलंबन का आदेश जारी कर दिया।
जानकारी के अनुसार बिलासपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में स्थित एक स्पा एंड वेलनेस सेंटर के संचालक ने पूर्व एडिशनल एसपी राजेंद्र जायसवाल पर डराने-धमकाने तथा पैसों की मांग करने का गंभीर आरोप लगाया है। शिकायतकर्ता ने पुलिस महानिरीक्षक संजीव शुक्ला को स्टिंग वीडियो, व्हाट्सएप कॉल रिकॉर्डिंग सहित लिखित शिकायत सौंपी है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस महानिरीक्षक ने तत्काल जांच के आदेश दिए तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर को जांच अधिकारी नियुक्त किया है। जांच में वायरल वीडियो, ऑडियो एवं अन्य सबूतों की जांच की जा रही है।
शिकायतकर्ता का दावा है कि पूर्व एडिशनल एसपी द्वारा लगातार दबाव एवं धमकियों के कारण वह मानसिक रूप से परेशान हो गया था। इसके बाद उसने उच्च अधिकारियों से शिकायत करने का निर्णय लिया।
उल्लेखनीय है कि पूर्व एडिशनल एसपी राजेंद्र जायसवाल ने आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए इसे षड्यंत्र बताया है। पुलिस विभाग में इस घटना से हड़कंप मचा हुआ है तथा जांच प्रक्रिया जारी है।



