रायपुर मल्टीलेवल पार्किंग में अब वसूला जाएगा शुल्क, नगर निगम का सख्त आदेश

रायपुर। रायपुर के मल्टीलेवल पार्किंग में लंबे समय से मुफ्त पार्किंग का लाभ उठाया जा रहा था, जिस पर नगर निगम ने सख्त रुख अपनाते हुए अब पार्किंग शुल्क वसूलने का आदेश जारी कर दिया है।
नगर निगम द्वारा जारी विभागीय आदेश के अनुसार, मल्टीलेवल पार्किंग में वाहन खड़ा करने पर निर्धारित शुल्क लिया जाएगा। हालांकि, बीपीओ सेंटर के स्टाफ और प्रशिक्षार्थियों के लिए पार्किंग की सुविधा निःशुल्क रहेगी। इसके साथ ही नगर निगम ने शहर के चार अन्य प्रमुख स्थानों पर भी पार्किंग शुल्क वसूली का निर्णय लिया है। शुल्क वसूली की जिम्मेदारी संबंधित विभागों को सौंपी गई है और इसके लिए स्पष्ट निर्देश जारी किए गए हैं।
गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से सैकड़ों वाहन बिना किसी शुल्क के मल्टीलेवल पार्किंग में खड़े किए जा रहे थे, जिससे नगर निगम को राजस्व का नुकसान हो रहा था। इस मुद्दे को 31 दिसंबर को प्रमुखता से उठाए जाने के बाद प्रशासन हरकत में आया और अब शुल्क वसूली का आदेश जारी किया गया है।
नगर निगम कर्मचारियों की लगाई गई ड्यूटी
शहर के कलेक्टोरेट परिसर के पास रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा लगभग 26 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित हाईटेक मल्टीलेवल पार्किंग में अब नगर निगम द्वारा पार्किंग शुल्क वसूला जाएगा। निःशुल्क पार्किंग की व्यवस्था समाप्त कर दी गई है। केवल बीपीओ सेंटर में कार्यरत स्टाफ और प्रशिक्षार्थियों को ही इस सुविधा में छूट दी गई है। अपर आयुक्त ने पार्किंग शुल्क वसूली के लिए नगर निगम कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने के आदेश जारी किए हैं।
महापौर का बयान
इस संबंध में महापौर मीनल चौबे ने कहा कि पिछले कई दिनों से पार्किंग निःशुल्क थी। अब पार्किंग शुल्क लेने का निर्णय किया गया है। पार्किंग का विधिवत ठेका किया जाएगा, जिसके बाद नियमित रूप से शुल्क वसूली शुरू होगी। जल्द ही ठेका प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।



