धार्मिक कथा स्थल के पास धान के पैरावट में लगी आग, दमकल की तत्परता से टली बड़ी दुर्घटना

दुर्ग। धार्मिक कथा के दौरान कथा स्थल के समीप रखे धान के पैरावट में अचानक आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की दमकल टीम तत्काल मौके के लिए रवाना हुई। यह घटना दुर्ग जिले के बोरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दनिया की है।
दमकल कर्मियों के मौके पर पहुंचने पर पाया गया कि आग पैरावट से बढ़कर कथा स्थल के पंडाल के कुछ हिस्सों तक पहुंच चुकी थी। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए अग्निशमन कर्मियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पानी के माध्यम से आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया।
चार दमकल गाड़ियों की मदद से पैरावट में लगी आग को पूरी तरह बुझा दिया गया, जिससे आग को आगे फैलने से रोक लिया गया और कथा स्थल सहित आसपास के क्षेत्र को सुरक्षित किया गया। दमकल विभाग की समय पर और प्रभावी कार्रवाई से एक बड़ी दुर्घटना टल गई।
घटना में किसी प्रकार की जनहानि या अन्य नुकसान की सूचना नहीं है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। मामले की जांच की जा रही है।



