बीजापुर: नक्सलियों ने पूर्व सरपंच की गोली मारकर की हत्या, खेत में काम करते वक्त दिया वारदात को अंजाम, लोगों में मची अफरातफरी

बीजापुर (छत्तीसगढ़), 21 जनवरी 2026: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के पामेड़ थाना क्षेत्र के ग्राम काऊरगट्टा में नक्सलियों ने पूर्व सरपंच भीमा मड़कम (लगभग 29-40 वर्ष) को गोली मारकर हत्या कर दी। घटना मंगलवार 20 जनवरी को हुई, जब भीमा मछली पकड़ने या खेत में काम के लिए गए थे।
भीमा मड़कम ग्राम कंचाल के निवासी थे और वर्तमान में खेती-मजदूरी करते थे। उनकी हत्या छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमावर्ती इलाके में हुई। पुलिस के अनुसार, नक्सलियों ने भरी भीड़ के बीच उन पर गोली चलाई, जिससे वे मौके पर गिर पड़े। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत थाने को सूचना दी। पुलिस पहुंची और शव को घर ले गई।
जानकारी के मुताबिक, भीमा के घर से करीब 500 मीटर दूर सुरक्षा बलों का कैंप है। नक्सलियों को शक था कि वे जवानों को जानकारी देते थे। दो महीने पहले भी नक्सलियों ने उन्हें घेरा था, लेकिन कैंप के जवानों ने उन्हें बचा लिया था। इस बार मुखबिरी के संदेह में हत्या की गई है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और फरार नक्सलियों की तलाश में अभियान चला रही है।



