नाबालिग से दुष्कर्म मामले में सख्ती, रायपुर में आरोपी का मकान जमींदोज

रायपुर. राजधानी रायपुर में नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी अब्दुल सज्जाद अंसारी के घर पर निगम का बुलडोजर चला है. कार्रवाई से पहले नगर निगम ने आरोपी के घर पर नोटिस चस्पा किया था, और सात दिन के भीतर मकान से संबंधित दस्तावेज दिखाने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन आज सुबह झंडा चौक स्थित घर पर बुलडोजर से आरोपी के घर को जमींदोज कर दिया गया।
आरोपी के अवैध निर्माण पर की गई कार्रवाई के दौरान पुलिस बल, प्रशासनिक अधिकारी और स्थानीय पार्षद मौजूद रहे। पार्षद कैलाश बेहरा ने कहा कि ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई आवश्यक है और उनके वार्ड में इस तरह की किसी भी घटना पर सख्त कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि घटना को लेकर क्षेत्र के लोगों में भारी आक्रोश है। कुछ दिन पहले रायपुर की महापौर मीनल चौबे ने मौके पर पहुंचकर आरोपी की दुकान और मकान को तोड़ने के स्पष्ट निर्देश दिए थे।
जानकारी के अनुसार, सिविल लाइन थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले में आरोपी अब्दुल सज्जाद अंसारी की दुकान थी, जहां वह चूड़ियां और अन्य सामान बेचता था। आरोप है कि उसने सामान का लालच देकर 9 वर्षीय बच्ची को अपने घर बुलाया और 7 जनवरी से 11 जनवरी के बीच उसके साथ बार-बार गंभीर अपराध किया। मामले में पुलिस द्वारा कानूनी कार्रवाई की जा रही है।



