National
नोएडा हादसा: इंजीनियर की मौत के मामले में बड़ी कार्रवाई, अथॉरिटी के सीईओ हटाए गए, SIT जांच के आदेश

नई दिल्ली। नोएडा में गड्ढे में डूबकर एक इंजीनियर की मौत के मामले में सरकार ने कड़ा रुख अपनाते हुए बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई की है। नोएडा अथॉरिटी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) एम. लोकेश को पद से हटा दिया गया है। इसके साथ ही मामले की जांच के लिए विशेष जांच टीम (एसआईटी) गठित करने के आदेश जारी किए गए हैं।
इससे पहले प्रशासन ने नोएडा ट्रैफिक सेल के एक जूनियर इंजीनियर की सेवा समाप्त करने के निर्देश दिए थे। वहीं सेक्टर-150 क्षेत्र में तैनात नोएडा ट्रैफिक सेल के अधिकारियों को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
सरकार ने स्पष्ट किया है कि इस मामले में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पूरे प्रकरण की गहन जांच कर जिम्मेदारी तय की जाएगी।



