डोंगरगढ़ से शुरू हुई सख्ती, राजनांदगांव जिले में अवैध शराब नेटवर्क पर पुलिस का बड़ा प्रहार

डोंगरगढ़। अवैध शराब कारोबार के खिलाफ राजनांदगांव जिले में पुलिस की अब तक की सबसे सख्त और निर्णायक कार्रवाई डोंगरगढ़ से शुरू होकर पूरे जिले में व्यापक अभियान का रूप ले चुकी है। पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के स्पष्ट निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान ने शराब माफिया के संगठित नेटवर्क में हड़कंप मचा दिया है।
बीते तीन महीनों में जिलेभर में आबकारी अधिनियम के तहत 127 प्रकरण दर्ज किए गए हैं, जिनमें 138 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इस दौरान पुलिस ने 39 लाख 53 हजार 549 रुपये मूल्य की अवैध शराब और तस्करी में प्रयुक्त वाहन जब्त किए हैं। लगातार हो रही कार्रवाइयों से अवैध शराब कारोबार से जुड़े तत्वों में भय का माहौल है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, डोंगरगढ़ थाना क्षेत्र से मिल रही लगातार शिकायतों और खुफिया सूचनाओं के आधार पर विशेष रणनीति तैयार की गई। इसके तहत मध्य प्रदेश से लाई जा रही अवैध अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप पकड़ी गई, जिससे जिले में सक्रिय अंतरराज्यीय तस्करी नेटवर्क का खुलासा हुआ।
इसके बाद चौकी तुमड़ीबोड़, थाना बसंतपुर, डोंगरगांव सहित अन्य थाना क्षेत्रों में ताबड़तोड़ दबिश दी गई। बाहरी राज्यों से शराब तस्करी से जुड़े पांच बड़े मामलों में पुलिस ने निर्णायक कार्रवाई करते हुए अंतरराज्यीय गिरोह के एक मैनेजर को भी गिरफ्तार किया है।
इन मामलों में मध्य प्रदेश निर्मित अंग्रेजी शराब के तीन प्रकरणों में 464.46 बल्क लीटर शराब, जिसकी अनुमानित कीमत 5.59 लाख रुपये है, जब्त की गई। तस्करी में इस्तेमाल एक दोपहिया और दो चारपहिया वाहन, जिनकी कुल कीमत लगभग 14.80 लाख रुपये आंकी गई है, भी जब्त किए गए। वहीं महाराष्ट्र से लाई जा रही देशी प्लेन शराब के दो मामलों में 12.96 बल्क लीटर शराब और एक दोपहिया वाहन बरामद किया गया।
डोंगरगढ़ से शुरू हुई सख्ती का असर जिले के भीतर भी साफ दिखा। छत्तीसगढ़ निर्मित अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में 122 मामलों में 128 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इस दौरान 522.40 बल्क लीटर देशी प्लेन शराब और 133.23 बल्क लीटर अंग्रेजी शराब जब्त की गई। अवैध शराब के परिवहन में प्रयुक्त 39 दोपहिया वाहनों की जप्ती से यह स्पष्ट हुआ है कि यह कारोबार जमीनी स्तर तक फैला हुआ था।
पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने स्पष्ट कहा है कि डोंगरगढ़ सहित पूरे राजनांदगांव जिले में नशे के कारोबार के लिए कोई स्थान नहीं है। कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वाले असामाजिक तत्वों पर पुलिस की सख्त निगरानी जारी रहेगी। पुलिस का यह विशेष अभियान आगे भी इसी सख्ती के साथ जारी रहेगा।



