धान घोटाले के विरोध में एनएसयूआई का अनोखा प्रदर्शन, चूहे का वेश पहनकर कलेक्ट्रेट पहुंचे कार्यकर्ता

रायपुर। राजधानी रायपुर में मंगलवार को एनएसयूआई ने कथित धान घोटाले के विरोध में अनोखा प्रदर्शन किया। एनएसयूआई कार्यकर्ता चूहे का वेश धारण कर कलेक्ट्रेट पहुंचे और धान खरीदी केंद्रों में “चूहों द्वारा धान खाने” के दावे के खिलाफ प्रतीकात्मक विरोध दर्ज कराया।
एनएसयूआई नेताओं ने आरोप लगाया कि करोड़ों रुपये के धान घोटाले में असली दोषियों को बचाने के लिए जिम्मेदारी चूहों पर डाली जा रही है। उन्होंने इसे जनता को गुमराह करने का प्रयास बताया। प्रदर्शन को “चूहे को न्याय” नाम देते हुए कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में कहा गया है कि छत्तीसगढ़ में सामने आया धान घोटाला किसानों, छात्र-युवाओं और आम जनता से जुड़ा गंभीर मामला है। करोड़ों रुपये के इस घोटाले में जिम्मेदार अधिकारियों और खाद्य विभाग के शीर्ष स्तर की भूमिका संदेह के घेरे में है, लेकिन अब तक किसी बड़े अधिकारी पर ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। एनएसयूआई ने कहा कि चूहों को दोषी ठहराना शासन की विफलता और जिम्मेदारी से बचने का प्रतीक है।



