Chhattisgarh
बड़ाजी थाना क्षेत्र में कार-बाइक की टक्कर, तीन युवक घायल

बस्तर। जिले के बड़ाजी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम टकरागुड़ा में रविवार दोपहर कार और बाइक की टक्कर में तीन युवक घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल भिजवाया। कार चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
ग्रामीणों के अनुसार, कार चित्रकोट की ओर से आ रही थी, जबकि बाइक पर सवार तीन युवक जगदलपुर की दिशा में जा रहे थे। टकरागुड़ा के पास बाइक सवारों की सामने चल रही एक अन्य बाइक से टक्कर हो गई। इसके बाद वे अनियंत्रित होकर सामने से आ रही कार से जा भिड़े।
दुर्घटना में बाइक पर सवार तीनों युवक घायल हुए हैं। कार में केवल चालक ही सवार था। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।



