सारंगढ़-बिलाईगढ़ में अवैध धान भंडारण पर बड़ी कार्रवाई, 5.18 करोड़ का धान-चावल जब्त

सारंगढ़-बिलाईगढ़। कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे के निर्देश पर राजस्व, खाद्य एवं मंडी विभाग की संयुक्त टीम ने गुरुवार को अवैध धान भंडारण के खिलाफ सख्त कार्रवाई की। टीम ने राइस मिलरों और कोचियों के छिपाए गए गोदामों पर अचानक छापा मारते हुए ताबड़तोड़ कार्रवाई की। इस कार्रवाई से जिले में उड़नदस्ता टीम का मनोबल बढ़ा है, वहीं अवैध धान भंडारण और परिवहन में संलिप्त राइस मिलरों व कोचियों में हड़कंप मच गया है।
संयुक्त टीम ने जिले की दो राइस मिलों से कुल 15,734.50 क्विंटल धान और 661.50 क्विंटल चावल जब्त किया है। जब्त सामग्री का बाजार मूल्य करीब 5 करोड़ 18 लाख रुपये आंका गया है। दोनों राइस मिलों को सील कर दिया गया है।
सारंगढ़ ब्लॉक स्थित जगदंबा राइस मिल में औचक निरीक्षण के दौरान निर्धारित मात्रा से 5,447.43 क्विंटल धान कम पाया गया। इस पर मौके पर उपलब्ध 13,683.20 क्विंटल धान और 661.50 क्विंटल चावल जब्त कर मिल को सील कर दिया गया। वहीं बरमकेला ब्लॉक के श्री श्याम उद्योग राइस मिल में निरीक्षण के दौरान 2,051.30 क्विंटल धान अधिक पाया गया, जिसे जब्त करते हुए मिल को सील किया गया।
कलेक्टर डॉ. कन्नौजे ने धान खरीदी कार्य में लापरवाही बरतने पर सख्त रुख अपनाते हुए उपार्जन केंद्र भेड़वन और सरसीवां के समिति प्रबंधकों का वित्तीय प्रभार समाप्त कर दिया है। साथ ही उपार्जन केंद्र कपरतुंगा के प्रभारी समिति प्रबंधक को तत्काल प्रभाव से पद से हटा दिया गया है।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि शासन के निर्देशों के अनुसार जिले में कोचियों और बिचौलियों पर सख्त रोक लगाई गई है। धान की रिसाइक्लिंग पर अंकुश लगाते हुए केवल वास्तविक किसानों से ही धान खरीदी सुनिश्चित की जा रही है।



