कादर चौक विदेशी मदिरा दुकान में ओवररेटिंग का खुला खेल, सरकारी रेट से ज्यादा वसूली का आरोप…
रायपुर। राजधानी रायपुर के कादर चौक स्थित विदेशी मदिरा दुकान में नियमों को ताक पर रखकर मदिरा प्रेमियों से अधिक कीमत वसूलने का गंभीर मामला सामने आया है। आरोप है कि यहां भीड़ का फायदा उठाकर दुकान संचालक और सेल्समैन द्वारा शराब को शासकीय दर से ज्यादा दाम पर बेचा जा रहा है, जिससे न केवल उपभोक्ताओं की जेब पर अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है बल्कि सरकारी खजाने को भी नुकसान पहुंचाया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार गोल्डन गोवा शराब की शासकीय कीमत 120 रुपये निर्धारित है, लेकिन कादर चौक की इस दुकान में इसे खुलेआम 130 रुपये में बेचा जा रहा है। उपभोक्ताओं का कहना है कि भीड़ अधिक होने के कारण अधिकांश लोग विरोध नहीं कर पाते और मजबूरी में तय रेट से ज्यादा कीमत चुकाने को विवश हो जाते हैं।
इस पूरे मामले में दुकान के सुपरवाइजर सुरेश पाटले की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं। आरोप है कि उनकी “सूझबूझ” और आबकारी विभाग के कुछ अधिकारियों की कथित मिलीभगत के चलते यह ओवररेटिंग लंबे समय से जारी है। यदि यह आरोप सही पाए जाते हैं तो यह सीधे तौर पर सरकारी नियमों की अवहेलना और राजस्व में सेंधमारी का मामला बनता है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि आबकारी विभाग द्वारा नियमित निरीक्षण और सख्त कार्रवाई के दावे केवल कागजों तक सीमित हैं। जमीनी हकीकत यह है कि सरकारी दरों की अनदेखी कर खुलेआम अधिक कीमत वसूली जा रही है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी आंख मूंदे बैठे हैं।
अब सवाल यह उठता है कि क्या आबकारी विभाग इस मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करेगा या फिर यह अवैध वसूली यूं ही जारी रहेगी। उपभोक्ताओं और स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि मामले की तत्काल जांच कर संबंधित दुकान संचालक, सुपरवाइजर और जिम्मेदार अधिकारियों पर सख्त कदम उठाए जाएं, ताकि भविष्य में इस तरह की लूट पर रोक लग सके।



