बांग्लादेश में एक और हिंदू युवक की हत्या, कार से कुचलकर मार डाला

ढाका/राजबाड़ी। बांग्लादेश में एक बार फिर हिंदू युवक की सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है। राजबाड़ी जिले में एक पेट्रोल पंप कर्मचारी हिंदू युवक को कथित तौर पर कार से कुचलकर मार दिया गया। इस घटना से इलाके में आक्रोश फैल गया है।
मृतक की पहचान 30 वर्षीय रिपन साहा के रूप में हुई है, जो करिम फिलिंग स्टेशन में काम करता था। यह घटना शुक्रवार सुबह करीब 4:30 बजे की बताई जा रही है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, ईंधन भुगतान को लेकर हुए विवाद के दौरान यह वारदात हुई।
पुलिस और स्थानीय प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आरोपी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) से जुड़ा नेता अबुल हाशेम सुजन है। वह राजबाड़ी जिला इकाई का पूर्व कोषाध्यक्ष और जूबो दल का पूर्व जिला अध्यक्ष रह चुका है। बताया गया है कि वह अपनी ब्लैक लैंड क्रूजर जीप से पेट्रोल पंप पहुंचा और करीब 5,000 टका का ऑक्टेन भरवाया।
आरोप है कि भुगतान किए बिना वाहन लेकर जाने की कोशिश की गई। जब रिपन साहा ने वाहन रोककर पैसे मांगे, तो अबुल हाशेम सुजन और उसके चालक कमल हुसैन ने गाली-गलौज की और गुस्से में वाहन तेज कर दिया। इसी दौरान रिपन साहा वाहन के नीचे आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। हत्या की इस घटना से स्थानीय लोगों में रोष है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है।



