पाकिस्तान में कोहरे का कहर, पुल से गिरे ट्रक में 14 की मौत, छह बच्चे शामिल

लाहौर। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में शनिवार सुबह घने कोहरे के कारण बड़ा सड़क हादसा हो गया। सरगोधा जिले के कोट मोमिन क्षेत्र में एक ट्रक पुल से नीचे सूखी नहर में गिर गया, जिससे कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में छह बच्चे और पांच महिलाएं शामिल हैं। हादसे में नौ लोग घायल हुए हैं।
पंजाब इमरजेंसी सर्विसेज रेस्क्यू 1122 के अनुसार, ट्रक में कुल 23 यात्री सवार थे, जिनमें अधिकांश एक ही परिवार के सदस्य थे। सभी लोग इस्लामाबाद से फैसलाबाद में एक अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे थे। घने कोहरे के कारण मोटरवे बंद होने पर ट्रक को वैकल्पिक स्थानीय मार्ग से ले जाया जा रहा था।
प्रवक्ता ने बताया कि कोट मोमिन तहसील के गलापुर ब्रिज पर दृश्यता बेहद कम थी, जिसके चलते चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका और ट्रक पुल से नीचे गिर गया। हादसे की सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंचीं और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया।
घायलों को कोट मोमिन के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और चालक की लापरवाही सहित अन्य संभावित कारणों की जांच की जा रही है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि कोहरे के मौसम में इस क्षेत्र में सड़क और पुलों पर दुर्घटनाएं बढ़ जाती हैं। इन दिनों पंजाब के कई हिस्सों में घना कोहरा छाया हुआ है, जिससे सड़क हादसों की संख्या में इजाफा हो रहा है। प्रशासन ने लोगों से कोहरे के दौरान अनावश्यक यात्रा से बचने और आवश्यक होने पर सावधानी से वाहन चलाने की अपील की है।



