एसआईएचएम रायपुर में 2026 सत्र के लिए प्रवेश शुरू, एनसीएचएम जेईई से मिलेगा दाखिला

रायपुर। नया रायपुर स्थित स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट (एसआईएचएम) ने शैक्षणिक सत्र 2026 के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी है। छत्तीसगढ़ पर्यटन विभाग के अधीन संचालित यह संस्थान राष्ट्रीय होटल प्रबंधन एवं खानपान प्रौद्योगिकी परिषद से संबद्ध है और गुणवत्तापूर्ण हॉस्पिटैलिटी शिक्षा के लिए जाना जाता है। संस्थान में पढ़ाई के साथ 100 प्रतिशत प्लेसमेंट की सुविधा उपलब्ध है।
एसआईएचएम रायपुर में डिग्री, डिप्लोमा और व्यावसायिक पाठ्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। इनमें फूड प्रोडक्शन, बेकरी, हाउसकीपिंग सहित अन्य कोर्स शामिल हैं। डेढ़ वर्ष के डिप्लोमा प्रशिक्षण के बाद छात्र देश के प्रतिष्ठित पांच सितारा होटलों में कार्यरत हो जाते हैं। वहीं, तीन वर्षीय डिग्री पाठ्यक्रम पूर्ण करने के बाद छात्रों को प्रारंभिक स्तर पर 15 से 25 हजार रुपये तक का स्टाइपेंड मिलता है। संस्थान में तीन वर्षीय पूर्णकालिक बीएससी हॉस्पिटैलिटी एवं होटल एडमिनिस्ट्रेशन के लिए 80 सीटों पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। सभी पाठ्यक्रमों के लिए पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना भी उपलब्ध है।
प्रवेश प्रक्रिया नेशनल काउंसिल फॉर होटल मैनेजमेंट जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन 2026 के माध्यम से होगी। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.nic.in/nchm-jee पर जाकर न्यू रजिस्ट्रेशन के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 25 मार्च 2026 है। कंप्यूटर आधारित परीक्षा 25 अप्रैल 2026 को आयोजित की जाएगी, जबकि परिणाम मई 2026 में घोषित होंगे। ऑनलाइन काउंसलिंग जून 2026 से प्रारंभ होगी। अधिसूचना के अनुसार तिथियों में परिवर्तन संभव है।
प्रवेश परीक्षा कुल 120 अंकों की होगी, जिसमें न्यूमेरिकल एबिलिटी, तार्किक क्षमता, सामान्य ज्ञान व समसामयिक विषय, अंग्रेजी भाषा और सेवा क्षेत्र योग्यता से संबंधित प्रश्न शामिल होंगे। शैक्षणिक योग्यता के तहत किसी भी विषय से 12वीं पास होना अनिवार्य है। 12वीं में अध्ययनरत विद्यार्थी भी आवेदन कर सकते हैं। अंग्रेजी विषय का अध्ययन आवश्यक है और आयु सीमा का कोई प्रतिबंध नहीं है।
एसआईएचएम रायपुर में आधुनिक फूड प्रोडक्शन, बेकरी एवं एफ एंड बी सर्विस लैब, पूर्ण सुसज्जित हाउसकीपिंग प्रैक्टिकल लैब, पुस्तकालय, कंप्यूटर लैब, खेल व मनोरंजन सुविधाएं तथा अलग-अलग छात्रावास की व्यवस्था उपलब्ध है। संस्थान ने अल्प समय में ही शत-प्रतिशत प्लेसमेंट का रिकॉर्ड स्थापित किया है। यहां से प्रशिक्षित छात्र देश के प्रतिष्ठित होटल समूहों, कॉर्पोरेट संस्थानों और फूड चेन में चयनित हुए हैं।
संस्थान ने राष्ट्रीय स्तर की विभिन्न प्रतियोगिताओं में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। इन उपलब्धियों के चलते एसआईएचएम रायपुर को राष्ट्रीय पहचान मिली है। हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में करियर बनाने के इच्छुक युवाओं के लिए यह संस्थान एक बेहतर अवसर प्रदान कर रहा है, जिससे स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर भी बढ़े हैं। प्रवेश संबंधी अधिक जानकारी के लिए कार्यालयीन समय में संस्थान से संपर्क किया जा सकता है।



