गरियाबंद: उरमाल अश्लील डांस मामले में एसडीएम तुलसी दास मरकाम निलंबित

गरियाबंद, 16 जनवरी 2026: देवभोग थाना क्षेत्र के उरमाल गांव में आयोजित छह दिवसीय ओपेरा में अश्लील नृत्य के मामले में प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है। कमिश्नर महादेव कांवरे ने मैनपुर के एसडीएम तुलसी दास मरकाम को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
कमिश्नर द्वारा गठित जांच में पुष्टि हुई है कि एसडीएम ने अश्लील नृत्य कार्यक्रम के लिए नियमों का उल्लंघन करते हुए अनुमति प्रदान की थी। न केवल अनुमति देने में प्रक्रियागत अनियमितताएं पाई गईं, बल्कि एसडीएम स्वयं 9 जनवरी को आयोजन स्थल पर पहुंचकर कार्यक्रम में शामिल हुए, जिससे प्रशासन की छवि को ठेस पहुंची।
जानकारी के अनुसार, उरमाल के कुछ युवकों द्वारा गठित समिति ने मनोरंजन के नाम पर छह दिवसीय ओपेरा का आयोजन किया था। समिति ने मैनपुर एसडीएम तुलसी दास मरकाम से अनुमति प्राप्त की थी। आयोजन के प्रारंभिक दिनों में सामान्य कार्यक्रम चल रहे थे, लेकिन तीसरे दिन यानी 7 जनवरी से अश्लील नृत्य प्रस्तुत किए जाने लगे।
आयोजकों ने ‘ओडिशा की सनी लियोनी’ के नाम से जानी जाने वाली डांसर को बुलाया और अश्लील अंदाज में प्रचार वीडियो जारी किए। 8 जनवरी से भीड़ जुटने लगी और 9 जनवरी को एसडीएम मरकाम स्वयं आयोजन देखने पहुंच गए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामला सुर्खियों में आया था।
प्रशासन ने जांच पूरी होने के बाद एसडीएम के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की है। मामले में पहले ही देवभोग पुलिस द्वारा कई आयोजकों और कलाकारों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है तथा जांच जारी है।



