अंबिकापुर: सोशल मीडिया पर शुरू हुआ प्रेम संबंध अपहरण में बदला, चार युवक गिरफ्तार

अंबिकापुर, 16 जनवरी 2026: छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले की एक युवती का इंस्टाग्राम के माध्यम से मध्य प्रदेश के एक युवक से शुरू हुआ प्रेम संबंध अंततः अपहरण की घटना में बदल गया। सरगुजा पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल ने बताया कि कोरिया जिले की रहने वाली प्रिया (नाम परिवर्तित) की इंस्टाग्राम पर मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले निवासी एक युवक से बातचीत शुरू हुई। कई महीनों की बातचीत के बाद दोनों में दोस्ती हुई, जो धीरे-धीरे प्रेम में बदल गई। दोनों ने मोबाइल नंबर एक्सचेंज किए, फोन पर बातचीत बढ़ाई और अंत में साथ रहने तथा शादी करने का फैसला लिया। प्रिया मध्य प्रदेश जाकर युवक के साथ रहने लगी।
हालांकि कुछ समय बाद दोनों के रिश्ते में दरार आ गई और प्रिया अपने प्रेमी को छोड़कर कोरिया जिले में अपने घर लौट आई। इसके बाद उसने स्वावलंबी बनने का निर्णय लिया और अंबिकापुर में एक किराए के मकान में रहते हुए एक फर्नीचर दुकान में नौकरी शुरू कर दी। वह कुछ महीनों से यहां काम कर रही थी।
प्रिया के पूर्व प्रेमी को जब इसकी जानकारी मिली तो वह अपने तीन साथियों के साथ कार से अंबिकापुर पहुंचा। उसने प्रिया की दिनचर्या की रेकी की और एक दिन ड्यूटी के बाद उसके किराए के मकान की ओर जाते समय रास्ते में कार से जबरन उसे अपहरण कर लिया। आसपास के लोगों ने पूरी घटना देखी और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों का पीछा किया और अंबिकापुर से लगभग 100 किलोमीटर दूर मनेन्द्रगढ़ में उन्हें सफलतापूर्वक पकड़ लिया। पूछताछ में प्रेम संबंध से जुड़ी पूरी कहानी सामने आई। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है तथा अपहरण में प्रयुक्त कार को जब्त कर लिया है। मामले की जांच जारी है।



