कस्टम मिलिंग में लापरवाही, खपरी की राइस मिल से 25.30 करोड़ का धान जब्त

बिलासपुर। ग्राम खपरी में कस्टम मिलिंग कार्य में गंभीर लापरवाही सामने आने पर जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। कलेक्टर संजय अग्रवाल के निर्देश पर गठित जांच दल ने राइस मिल परिसर में हजारों क्विंटल धान की कमी पाई। जांच के बाद 25.30 करोड़ रुपये मूल्य का 81,614 क्विंटल धान जब्त कर बालकृष्ण फूड्स राइस मिल को सील कर दिया गया।
तखतपुर विकासखंड के अंतर्गत ग्राम खपरी में संचालित राइस मिल में राजस्व और खाद्य विभाग की टीम ने यह कार्रवाई की। शासन के निर्देश पर समितियों से धान उठाव और मिलिंग कार्य की सख्त निगरानी की जा रही है। इसके तहत आईसीसीसी कमांड सेंटर के माध्यम से जीपीएस ट्रैकिंग द्वारा धान परिवहन पर नजर रखी जा रही है। वाहन के लंबे समय तक एक स्थान पर रुकने या क्षमता से अधिक धान ले जाने की स्थिति में पोर्टल पर सूचना मिलती है, जिस पर तत्काल जांच की जाती है।
इसी क्रम में 15 जनवरी को तखतपुर एसडीएम नीतिन तिवारी और सहायक कलेक्टर अरूवंत कुमार के नेतृत्व में गठित जांच दल ने ग्राम खपरी में संचालित रघुबीर राइस मिल और बालकृष्ण फूड्स की जांच की। इस दौरान तहसीलदार शशांक शुक्ला, सहायक खाद्य अधिकारी अजय कुमार मौर्य, खाद्य निरीक्षक आशीष दीवान और श्याम वस्त्रकार उपस्थित रहे।
भौतिक सत्यापन में पाया गया कि मिलर द्वारा खरीफ वर्ष 2025-26 और 2024-25 में कुल 96,863.20 क्विंटल धान का उठाव किया गया था, जबकि मिल परिसर में केवल 92,358.80 क्विंटल धान उपलब्ध मिला। इस प्रकार 4,504 क्विंटल धान मौके पर नहीं पाया गया, जो छत्तीसगढ़ चावल उपार्जन आदेश 2016 का स्पष्ट उल्लंघन है।
अनियमितता और धान की रिसाइकलिंग की आशंका को देखते हुए 2,04,035 बोरियों में रखे 81,614 क्विंटल धान को जब्त किया गया, जिसकी कुल कीमत 25 करोड़ 30 लाख 3 हजार 400 रुपये आंकी गई है। इसके साथ ही बालकृष्ण फूड्स राइस मिल को सील कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।



