भारत–न्यूजीलैंड टी20 मैच को लेकर रायपुर में उत्साह, टिकट काउंटरों पर उमड़ी भीड़

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 23 जनवरी को होने वाले भारत बनाम न्यूजीलैंड टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। टिकट खरीदने के लिए शहर के बूढ़ा तालाब स्थित इंडोर स्टेडियम में सुबह से ही भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। बड़ी संख्या में छात्र और क्रिकेट प्रशंसक टिकट काउंटरों पर कतार में नजर आ रहे हैं।
आयोजकों के अनुसार मैच की ऑनलाइन टिकट बिक्री पहले ही शुरू हो चुकी है, जबकि छात्रों के लिए विशेष टिकटों की बिक्री गुरुवार सुबह 10 बजे से शुरू की गई। स्टूडेंट टिकट की कीमत 800 रुपये रखी गई है और एक छात्र को केवल एक ही टिकट दी जा रही है, ताकि अधिक से अधिक छात्रों को मैच देखने का अवसर मिल सके।
इंडोर स्टेडियम में टिकट बिक्री के लिए अलग-अलग काउंटर बनाए गए हैं। ऑनलाइन टिकट खरीदने वाले दर्शकों के लिए फिजिकल टिकट प्राप्त करने के लिए भी अलग काउंटर की व्यवस्था की गई है। गुरुवार शाम पहले चरण में करीब 12 हजार टिकट महज आधे घंटे में बिक गए, जिससे मैच को लेकर दर्शकों के उत्साह का अंदाजा लगाया जा सकता है।
स्टूडेंट टिकट की बिक्री की जानकारी मिलते ही सुबह से ही छात्रों की लंबी कतारें लग गईं। भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। छात्रों और दर्शकों का कहना है कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाला यह मुकाबला बेहद रोमांचक होगा, इसलिए वे इसे स्टेडियम में बैठकर लाइव देखने के लिए उत्साहित हैं।
दर्शकों के लिए स्टैंड टिकट की कीमतें अलग-अलग रखी गई हैं। अपर स्टैंड की टिकट 2,000 रुपये से शुरू होकर लोअर स्टैंड में 3,500 रुपये तक हैं। प्रीमियम कैटेगरी में सिल्वर टिकट 7,500 रुपये, गोल्ड टिकट 10,000 रुपये, प्लैटिनम टिकट 12,500 रुपये और कॉर्पोरेट बॉक्स की टिकट 25,000 रुपये में उपलब्ध है।
छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने स्पष्ट किया है कि पहली पारी समाप्त होने के बाद स्टेडियम में किसी भी दर्शक को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। दर्शकों से समय पर स्टेडियम पहुंचने की अपील की गई है। ओवररेटिंग और कालाबाजारी रोकने के लिए टिकट के साथ रेट अंकित टी-शर्ट दी जाएगी, जिससे अधिक कीमत वसूलने पर तुरंत कार्रवाई की जा सके।
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर संघ ने बताया कि स्टेडियम में 350 से अधिक निजी बाउंसर्स तैनात किए जाएंगे और क्रिकेट संघ के 45 अधिकारी पूरे समय मौजूद रहेंगे। स्टेडियम के 13 प्रवेश द्वारों पर पुलिस, निजी सुरक्षा कर्मियों और संघ के स्टाफ की तिहरी निगरानी रहेगी। बाउंड्री लाइन पर भी अतिरिक्त बाउंसर्स की तैनाती की जाएगी।
खाने-पीने की सामग्री की बिक्री पर भी कड़ी नजर रखी जाएगी, ताकि दर्शकों से मनमानी कीमतें न वसूली जा सकें। सुरक्षा कारणों से स्टेडियम में बोतल, लाइटर, सिगरेट, धातु के कंटेनर, छतरी, नुकीली वस्तुएं, कैमरा, पावर बैंक, सेल्फी स्टिक, बैकपैक, सिक्के, पटाखे और हथियार ले जाने पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा।



