जगदलपुर: संजय मार्केट चोरी मामले में तीन युवक गिरफ्तार, कपड़े-जूते खरीदने के लिए की थी चोरी

जगदलपुर। जगदलपुर के संजय मार्केट में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार कर बड़ी राहत दी है। यह मामला न केवल चोरी का है, बल्कि शौक और गलत संगत में फंसे युवाओं की मानसिकता को भी उजागर करता है।
8 जनवरी को दुकान संचालक शिवराम यादव के बाहर रहने का फायदा उठाकर आरोपियों ने दुकान का ताला तोड़ा। उन्होंने 60 हजार रुपये नकद और सिक्कों सहित कुल 63 हजार रुपये की चोरी की।
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिसमें तीन युवक साफ दिखाई दिए। पहचान के बाद त्रिलोचन कश्यप, इरफान सिद्दीकी और कुशल नायडू को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में तीनों ने चोरी की रकम से कपड़े, जूते और म्यूजिक सिस्टम खरीदने की बात कबूल की।
पुलिस ने आरोपियों के पास से 4 हजार रुपये नकद और खरीदा गया सामान जब्त किया। तीनों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस ने कहा है कि ऐसे मामलों में निगरानी और गश्त को और सख्त किया जाएगा।
दंतेवाड़ा: गीदम वेयरहाउस में 61 हजार बोरे चावल सड़ा, 10 हजार क्विंटल से ज्यादा पीडीएस में पहुंचा
दंतेवाड़ा। गीदम वेयरहाउस में रखे सड़े चावल का मामला प्रशासन के लिए गंभीर चुनौती बन गया है। राज्य स्तरीय गुणवत्ता जांच टीम को दोबारा गीदम आना पड़ा, क्योंकि पहली जांच अधूरी रह गई थी।
इस बार टीम ने 18 स्टेक से चावल के सैंपल लेकर सेंट्रल लैब भेजे हैं। प्रारंभिक निरीक्षण में चावल की हालत बेहद खराब पाई गई। वेयरहाउस में मौजूद 61 हजार बोरे चावल में कीड़े और दुर्गंध फैली हुई है। सभी छह बैरकों में रखा चावल खराब पाया गया।
चिंता की बात है कि 10 हजार क्विंटल से अधिक खराब चावल पहले ही पीडीएस दुकानों तक पहुंच चुका है। दंतेवाड़ा और गीदम की कई राशन दुकानों में यह चावल बांटा जा चुका है। लंबे समय से नमी और खराब भंडारण के कारण हालात बिगड़ गए। जांच रिपोर्ट आने के बाद जिम्मेदारों पर कार्रवाई की उम्मीद है।


