यूपी में मतदाता सूची सत्यापन अभियान, 18 जनवरी को सभी बूथों पर वाचन और जांच

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत निर्वाचन अधिकारी का अहम बयान सामने आया है। उन्होंने बताया कि 18 जनवरी 2026 को मिशन मोड में सभी मतदान केंद्रों पर मतदाता सूची का वाचन और सत्यापन किया जाएगा। इसके लिए बूथ लेवल अधिकारियों को समय से पहले उपस्थित रहने तथा आवश्यक मतदाता सूचियां और फार्म उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।
निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि इस दौरान नाम जोड़ने, संशोधन और विलोपन से संबंधित दावे और आपत्तियां मौके पर ही प्राप्त की जाएंगी। ERO को अभियान की लगातार निगरानी, शिकायतों के समयबद्ध निस्तारण और लंबित मामलों के शीघ्र समाधान के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही अभियान के व्यापक प्रचार-प्रसार और “बुक ए कॉल विथ बीएलओ” से जुड़े मामलों का 48 घंटे के भीतर निस्तारण सुनिश्चित करने को कहा गया है।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिनवा ने हाल ही में ड्राफ्ट मतदाता सूची जारी की थी। इसके अनुसार SIR के बाद प्रदेश में 12 करोड़ 55 लाख से अधिक मतदाता दर्ज हैं। अभियान के दौरान 18.70 लाख मतदाताओं के हस्ताक्षर नहीं मिले, 46.33 लाख मतदाताओं की मृत्यु दर्ज की गई है और 18.7 प्रतिशत लोगों के फार्म वापस नहीं आए हैं। मतदाता 6 फरवरी तक अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।



