बालोद जिले के गांवों में पागल कुत्ते का आतंक, दो दिनों में 20 लोग घायल

बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के कई गांवों में पागल कुत्ते का आतंक लगातार बना हुआ है। बीते दो दिनों में कुत्ते ने अब तक 20 लोगों को काटकर घायल कर दिया है। ताजा घटना में कुत्ते ने सरपंच सहित 9 लोगों पर हमला किया, जबकि इससे एक दिन पहले 11 लोग इसके शिकार हुए थे। लगातार हो रहे हमलों से ग्रामीणों में भय का माहौल है।
कुत्ते के हमले का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें वह एक बुजुर्ग पर झपट्टा मारते हुए दिखाई दे रहा है। बुजुर्ग ने साहस दिखाते हुए लाठी से कुत्ते को खदेड़ा, जिससे उनकी जान बच सकी। ग्रामीणों के अनुसार कुत्ता अचानक लोगों पर हमला कर रहा है। हालात इतने गंभीर हैं कि कई गांवों में लोग लाठी-डंडे लेकर सतर्क नजर आ रहे हैं। बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं घरों से बाहर निकलने से डर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार नारागांव, नर्रा, बरही, कन्नेवाड़ा, करहीभदर, मुजगहन, सोरर सहित आसपास के अन्य गांवों में भी कुत्ते का आतंक फैला हुआ है। ग्रामीणों ने प्रशासन और पशु चिकित्सा विभाग से जल्द कार्रवाई की मांग की है, ताकि कुत्ते को पकड़कर स्थिति पर नियंत्रण किया जा सके। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है और सभी को एंटी-रेबीज इंजेक्शन लगाया जा रहा है। कुत्ते को पकड़ने के लिए अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने से ग्रामीणों में नाराजगी बढ़ती जा रही है।



