National
नेल्लोर में मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतरे, रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त

नेल्लोर। आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिले में एक मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतरने की घटना सामने आई है। हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी और तकनीकी स्टाफ मौके पर पहुंच गए और स्थिति का जायजा लिया।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, डिब्बे पटरी से उतरने के कारण संबंधित ट्रैक को नुकसान पहुंचा है। क्षतिग्रस्त ट्रैक की मरम्मत का कार्य तत्काल शुरू कर दिया गया है। ट्रैक डैमेज होने के चलते इस रूट से गुजरने वाली कुछ ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई है।
रेलवे प्रशासन ने बताया कि सुरक्षा मानकों के तहत मरम्मत कार्य पूरा होने के बाद ही ट्रेनों का संचालन बहाल किया जाएगा। घटना के कारणों की जांच की जा रही है।



