रायपुर: कंपनी में साढ़े चार महीने में 70.41 लाख रुपये का गबन, कर्मचारी पर मामला दर्ज

रायपुर, 15 जनवरी 2026: रांवाभाठा स्थित एक निजी कंपनी के कर्मचारी ने साढ़े चार महीने में 70.41 लाख रुपये का गबन किया है। खमतराई थाना पुलिस ने कंपनी संचालक की शिकायत पर आरोपी मुनीर अहमद (37 वर्ष), जो मेटल पार्क रोड स्थित रामा मोटू प्रालि में कार्यरत था, के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।
शिकायतकर्ता कंपनी संचालक केतन चौधरी (39 वर्ष) ने बताया कि आरोपी मुनीर अहमद ने 21 मई 2025 से 25 अक्टूबर 2025 तक स्पेयर पार्ट्स इश्यू करने के नाम पर 70.41 लाख रुपये की राशि कंपनी के खाते से अपने खाते में ट्रांसफर करता रहा। स्टॉक वेरिफिकेशन तथा आय-व्यय की जांच में यह धोखाधड़ी सामने आई।
केतन चौधरी ने कल रात खमतराई थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है तथा आरोपी की तलाश में दबिश दी जा रही है। प्रारंभिक जांच में आरोपी द्वारा कंपनी के रिकॉर्ड में हेराफेरी करने के प्रमाण मिले हैं।



