खाई में गिरी कार में लगी आग, दो युवकों की जिंदा जलकर मौत

कोरबा। जिले में बीती रात एक भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ, जब दोनों युवक बिलासपुर से तातापानी की ओर जा रहे थे। रास्ते में उनकी कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई और वाहन में आग लग गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक युवक बिलासपुर के तोरवा क्षेत्र के निवासी थे। वे तातापानी में आयोजित महोत्सव में शामिल होने के लिए कार से रवाना हुए थे। रात के अंधेरे में मोरगा चौकी अंतर्गत क्षेत्र में वाहन चालक का नियंत्रण खो गया, जिससे कार सीधे खाई में जा गिरी।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने पुलिस को जानकारी दी। मोरगा पुलिस और बांगों थाना की टीम मौके पर पहुंची। हालांकि, वाहन में आग लगने के कारण दोनों युवकों को बाहर निकालने का मौका नहीं मिल सका और उनकी मौके पर ही जिंदा जलकर मौत हो गई।
पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। प्रशासन ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए वाहन चालकों से सावधानीपूर्वक वाहन चलाने की अपील की है।



