कोटा की राइस मिल सील, धान की रिसायकलिंग के शक में 7.47 करोड़ का स्टॉक जब्त

बिलासपुर। कोटा स्थित श्री हरिकिशन फूड्स राइस मिल में मंगलवार को खाद्य विभाग की टीम ने आकस्मिक जांच की, जिसमें गंभीर अनियमितता सामने आई। जांच के दौरान पाया गया कि मिल संचालक द्वारा उपार्जन केंद्र से 27 हजार क्विंटल धान का उठाव किया गया था, जबकि मिल परिसर में केवल 24 हजार 109.20 क्विंटल धान ही भौतिक रूप से उपलब्ध था।
जांच में 2 हजार 890.80 क्विंटल धान की कमी पाए जाने पर धान की रिसायकलिंग की आशंका जताई गई। इसके बाद टीम ने तत्काल प्रभाव से राइस मिल को सील करते हुए उपलब्ध धान के पूरे स्टॉक को जब्त कर लिया। जब्त किए गए 24 हजार 109.20 क्विंटल धान की कुल कीमत 7 करोड़ 47 लाख 37 हजार 900 रुपए आंकी गई है।
कोटा ब्लॉक अंतर्गत संचालित श्री हरिकिशन फूड्स राइस मिल कटस्म मिलिंग के लिए पंजीकृत है। कलेक्टर के निर्देश पर की गई इस कार्रवाई में यह भी सामने आया कि मिल संचालक रितेश अग्रवाल पिता गोपाल अग्रवाल द्वारा किया गया कृत्य छत्तीसगढ़ चावल उपार्जन आदेश 2016 का उल्लंघन है।
खाद्य नियंत्रक अमृत कुजूर ने बताया कि उपार्जन केंद्र से धान का उठाव अधिक होने और मिल परिसर में करीब 2900 क्विंटल धान कम पाए जाने के कारण रिसायकलिंग की आशंका पर यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिले में इस तरह की आकस्मिक जांच आगे भी लगातार जारी रहेगी।



