रायपुर: अवैध प्लाटिंग के खिलाफ नगर निगम की सख्त कार्रवाई, अमलीडीह और बोरियाखुर्द में जेसीबी से ध्वस्त की गईं अवैध सड़कें

रायपुर, 14 जनवरी 2026: रायपुर नगर निगम अवैध प्लाटिंग के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई कर रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को जोन-10 के नगर निवेश विभाग की टीम ने अमलीडीह और बोरियाखुर्द क्षेत्र में त्वरित और प्रभावी अभियान चलाया।
जांच के दौरान पाया गया कि अमलीडीह में लगभग 4 एकड़ तथा बोरियाखुर्द में करीब 3 एकड़ निजी भूमि पर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा बिना किसी अनुमति के अवैध प्लाटिंग की जा रही थी। प्लाटिंगकर्ताओं ने नियमों की अनदेखी करते हुए अवैध सड़कें और रास्ते भी तैयार कर लिए थे।
सूचना मिलते ही नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची और जेसीबी मशीन की सहायता से अवैध रूप से निर्मित सभी सड़कों को पूरी तरह काटकर ध्वस्त कर दिया। साथ ही आवाजाही के सभी रास्तों को बंद कर दिया गया है ताकि आगे कोई अवैध गतिविधि संभव न हो।
नगर निवेश विभाग ने रायपुर तहसीलदार को पत्र लिखकर संबंधित निजी भूमियों के स्वामित्व और दस्तावेजों की शीघ्र जानकारी उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है। दस्तावेज प्राप्त होने के बाद अवैध प्लाटिंग में शामिल व्यक्तियों के खिलाफ राज्य शासन के संबंधित अधिनियमों के तहत कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा संबंधित थाना क्षेत्र में नामजद प्राथमिकी भी दर्ज कराई जाएगी।
जोन कमिश्नर ने स्पष्ट किया है कि शहर में अवैध प्लाटिंग के खिलाफ नगर निगम की यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी और किसी भी कीमत पर नियमों का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।



