रायपुर में 24 घंटे में चोरी की दो बड़ी वारदातें, कारों से 13.5 लाख रुपये और सामान लूटे गए

रायपुर। राजधानी रायपुर में अपराधियों के हौसले बुलंद दिखाई दे रहे हैं। महज 24 घंटे के भीतर शहर के अलग-अलग इलाकों में कारों से उठाईगिरी की दो बड़ी घटनाएं हुई हैं। गंज थाना क्षेत्र में जहां कार का शीशा तोड़कर 10 लाख रुपये नकद और इलेक्ट्रॉनिक सामान चुरा लिया गया, वहीं देवेंद्र नगर इलाके में सिटी सेंटर मॉल के पास एक कपड़ा व्यापारी की कार से 3.5 लाख रुपये की चोरी की गई है। दोनों घटनाओं का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है।
व्यापारी की कार से 3.5 लाख रुपये की चोरी
महासमुंद निवासी प्रदीप चोपड़ा की डूबरतराई, सदाराम मार्केट रायपुर में प्लास्टिक मटेरियल की “अरिहंत मार्केटिंग” नाम से दुकान है तथा पंडरी महालक्ष्मी कपड़ा मार्केट में “पास लिविंग” नाम से फर्नीचर की दुकान संचालित करते हैं। उनके साथ काम करने वाले भांजे सागर जैन की अगले माह शादी होने वाली है। शादी की खरीदारी के लिए वे 3 लाख रुपये नीले ऑफिस बैग में लेकर 11.30 बजे अपनी होंडा सिटी कार (CG 04 LM 1004) से रायपुर पहुंचे। शाम करीब 5.30 बजे उन्होंने पंडरी स्थित महालक्ष्मी कपड़ा मार्केट के पास महाराजा फुटवेयर के सामने निर्माणाधीन मॉल के किनारे कार खड़ी की। बैग को चेक करने के बाद पीछे की सीट पर रखा और कार लॉक कर दुकान चले गए। रात करीब 8 बजे जब वे पैसे लेने लौटे तो देखा कि कार के बाईं ओर पीछे के दरवाजे का कांच टूटा हुआ है। अंदर रखा नीला ऑफिस बैग, जिसमें कुल 3 लाख रुपये थे, गायब मिला। किसी अज्ञात व्यक्ति ने कांच तोड़कर रकम चुरा ली। पीड़ित ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। शहर में लगातार हो रही इन घटनाओं से व्यापारियों और आम नागरिकों में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है।



