एनएच-53 पर गैस सिलेंडर से भरी पिकअप में ब्लास्ट, बड़ा हादसा टला

महासमुंद। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में नेशनल हाईवे 53 पर सोमवार को एक बड़ा हादसा हो गया, जब गैस सिलेंडर से भरी एक पिकअप में अचानक विस्फोट हो गया। धमाका इतना तेज था कि आग की लपटें काफी ऊंचाई तक उठती दिखाई दीं। राहत की बात यह रही कि चालक समय रहते वाहन से बाहर निकल गया, जिससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
जानकारी के अनुसार यह घटना सिंघोड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत छुईपाली के पास हुई। पिकअप वाहन में गैस सिलेंडर लदे हुए थे। अचानक वाहन में आग लग गई, जिसके बाद चालक ने सतर्कता दिखाते हुए तुरंत वाहन से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। कुछ ही क्षणों में सिलेंडर वाहन से बाहर आकर एक के बाद एक ब्लास्ट हो गए, जिससे जोरदार धमाके के साथ पूरा इलाका दहल उठा और आग की लपटें दूर तक नजर आईं।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने में जुट गई। फिलहाल आग लगने और विस्फोट के कारणों की जांच की जा रही है।



