ओवर रेटिंग पर आबकारी विभाग की कार्यवाई सुस्त, मालामाल हुए दुकानदार…

रायपुर। इन दिनों राजधानी रायपुर के कई शराब दुकानों में ओवर रेटिंग का काला जाल बिछा हुआ है। शराब की बोतलों में दुकानदार 10-10 रुपये की ओवर रेटिंग कर अपना व अपने साथ साथ आबकारी अधिकारियों का भी जेब गर्म कर रहे हैं।
आज हम जिन दुकानों की बात कर रहे हैं उन दुकानों की शिकायत कई बार आबकारी के आला अधिकारियों से की जा चुकी है लेकिन कार्यवाई के नाम पर अधिकारियों द्वारा सिर्फ और सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है।
वहीं कार्यवाई नही होने पर दुकान संचालकों के हौसले और बुलंद होते जा रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक राजधानी रायपुर के गंजपारा के देशी शराब दुकानों में धड़ल्ले से ओवर रेटिंग को अंजाम दिया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक देशी शराब दुकान संचालक के नेतृत्व में व पूरे स्टाफ की मिली भगत से ओवर रेटिंग को अंजाम दिया जा रहा है।
जिसकी शिकायत नेशन अपडेट द्वारा आबकारी उपायुक्त अरविंद पाटले से कई बार की जा चुकी है। लेकिन अधिकारी द्वारा नेशन अपडेट के कैमरे में बाइट न देने की बात करते हुए कार्यवाई कराने का आश्वासन तो दिया गया लेकिन कार्यवाई के नाम पर सिर्फ औऱ सिर्फ खानापूर्ति की गई।
“जब सैयां भये कोतवाल, तो डर काहे का” यह कहावत यहां पर सटीक बैठती नज़र आ रही है। जब ऊपरी अधिकारी ही पहचान के हैं तो गलत करने में कैसा डर। और इसी का फायदा उठा कर नए स्टाफ आज शासन की छवि को धूमिल कर रहे हैं।
बताना लाज़मी है कि बीते दिनों “सीएम भेंट मुलाकात” कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों द्वारा ओवर रेटिंग की शिकायत की गई थी जिसपर सीएम साहब ने अधिकारियों की जमकर क्लास भी लगाई थी। लेकिन आबकारी विभाग ओवर रेटिंग पर ज्यादा समय तक लगाम लगाने में नाकाम साबित हो गए। अब देखना यह होगा कि हमारी इस खबर के बाद इन दुकानदारों पर आबकारी विभाग की कोई गाज गिरेगी या नहीं…?