बिलासपुर: पीएससी कोचिंग के युवक ने प्रेम जाल में फंसाकर युवती को ब्लैकमेल किया, पुलिस ने हिरासत में लिया

बिलासपुर। पीएससी की कोचिंग करने वाले एक युवक ने प्रेम जाल में फंसाकर युवती के निजी फोटो और वीडियो बनाए और फिर ब्लैकमेलिंग कर उसे तंग करना शुरू कर दिया। युवती की शिकायत पर सिटी कोतवाली पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है। फिलहाल इस मामले में कोई अपराध दर्ज नहीं किया गया है।
सूत्रों के अनुसार, सरकंडा निवासी कृष्णा टेकाम (20 वर्ष) पीएससी की तैयारी कर रहा है। इसी दौरान उसने एक युवती को प्रेम संबंध में फंसाया। दोनों एक-दूसरे को पसंद करते थे और कोचिंग के दौरान उनकी नजदीकी बढ़ गई थी। लेकिन बाद में युवक के हाथ निजी फोटो और वीडियो लग गए, जिसके बाद उसने युवती को गलत इरादों से परेशान करना शुरू कर दिया।
युवती ने इसकी शिकायत सिटी कोतवाली थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने शुक्रवार को युवक को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि युवक युवती पर जबरिया दबाव डालकर वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।



