दुर्ग में वीएसके ऐप से शिक्षकों की ऑनलाइन उपस्थिति बेहद कम

दुर्ग। विद्या समीक्षा केंद्र यानी वीएसके ऐप के माध्यम से शिक्षकों की ऑनलाइन उपस्थिति जिले में बेहद कम दर्ज की जा रही है। अधिकांश शिक्षकों ने इसे दरकिनार कर दिया है। निजी मोबाइल के उपयोग को लेकर निजता के हनन का हवाला देते हुए बड़ी संख्या में शिक्षकों ने अब तक वीएसके ऐप डाउनलोड नहीं किया है।
दुर्ग जिले में कुल 5867 शिक्षक पदस्थ हैं, जिनमें से केवल 3184 शिक्षकों ने ही वीएसके ऐप डाउनलोड किया है, जबकि 2683 शिक्षक ऐप से अब भी दूरी बनाए हुए हैं। ऑनलाइन अटेंडेंस की स्थिति और भी चिंताजनक है। 7 जनवरी को सिर्फ 554 शिक्षकों ने ही ऐप के माध्यम से अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, जो कुल शिक्षकों का मात्र 16 प्रतिशत है। इसका अर्थ है कि करीब 84 प्रतिशत शिक्षक ऑनलाइन अटेंडेंस प्रणाली से जुड़े नहीं हैं।
ब्लॉकवार स्थिति पर नजर डालें तो धमधा ब्लॉक में 2756 शिक्षकों में से 1604 ने ऐप पंजीयन कराया है, पाटन ब्लॉक में 1532 में से 618 और दुर्ग ब्लॉक में 1579 में से 962 शिक्षकों ने पंजीयन किया है। 7 जनवरी को कुल 554 शिक्षकों की ही ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज हुई।
ऑनलाइन उपस्थिति की यह स्थिति शिक्षा विभाग के लिए चिंता का विषय बनी हुई है। विभागीय स्तर पर अब शिक्षकों की कम भागीदारी और ऐप को लेकर आपत्तियों के समाधान पर मंथन किए जाने की संभावना जताई जा रही है।



