लैंड फॉर जॉब केस: लालू यादव सहित परिवार के सदस्यों पर आरोप तय, कोर्ट ने 41 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा चलाने का आदेश

नई दिल्ली। लैंड फॉर जॉब घोटाले मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी, बेटों तेजप्रताप यादव एवं तेजस्वी यादव तथा बेटियों मीसा भारती एवं हेमा यादव सहित कुल 41 आरोपियों पर आरोप तय कर दिए हैं। विशेष न्यायाधीश विशाल गोग्ने ने इन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा चलाने का आदेश दिया है।
कोर्ट ने कहा कि लालू प्रसाद यादव एवं उनका परिवार एक आपराधिक गिरोह की तरह काम कर रहे थे तथा उनके द्वारा सरकारी नौकरियों के बदले अचल संपत्तियां हासिल करने की व्यापक साजिश रची गई थी।
इस मामले में प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट की धारा 13(2) एवं 13(1)(d) के तहत आरोप तय किए गए हैं। कोर्ट ने 52 आरोपियों को बरी करने का आदेश दिया है।
शुक्रवार को सुनवाई के दौरान मीसा भारती, तेजप्रताप यादव एवं तेजस्वी यादव कोर्ट में मौजूद रहे। सीबीआई द्वारा दर्ज इस मामले की अगली सुनवाई 29 जनवरी को होगी।



